अगलगी में दो घर स्वाहा

मसलिया : अगलगी से दो घर जलकर राख हो गये हैं. अगलगी की यह घटना प्रखंड के बेलियाजोर पंचायत अंतर्गत चित्रसनी-नुतनडीह गांव में सोमवार की देर रात हुई. गांव के दो घरों में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते दोनों घर जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी टुरू मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 5:28 AM

मसलिया : अगलगी से दो घर जलकर राख हो गये हैं. अगलगी की यह घटना प्रखंड के बेलियाजोर पंचायत अंतर्गत चित्रसनी-नुतनडीह गांव में सोमवार की देर रात हुई. गांव के दो घरों में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते दोनों घर जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी टुरू मरांडी व टाबई मरांडी का घर जल गया है. वे हर दिन कि तरह सोमवार को भी रात के वक्त खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच अचानक रात के करीब 11:30 बजे आग लगी गयी.

जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था और कुछ ही देर में दोनों घर स्वाहा हो गये. टुरू मरांडी व टाबई मरांडी ने बताया कि इस अगलगी से उन्हें हजारों की आर्थिक क्षति हुई है. घर के साथ साथ चावल, धान, पकड़ा, बरतन व महुआ फल आदि भी जलकर राख हो गये है. वहीं टुरू मरांडी द्वारा मजदूरी कर रखे नगद 2000 रुपये भी जल गये. सूचना पर मुखिया रोबेन मरांडी पहुंचे और परिवारों की मदद की.

Next Article

Exit mobile version