चांदन की नाबालिग से चार घंटे में दो बार दुष्कर्म

एक आराेपित गिरफ्तार देवघर : जसीडीह स्टेशन पर बुधवार रात में ट्रेन से उतरी एक नाबालिग लड़की के साथ दो अलग-अलग स्थानों में दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं उसे देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग में डढ़वा नदी पर बने पुल से नीचे धकेल दिया. इससे पीड़िता के सिर पर चोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 1:43 AM

एक आराेपित गिरफ्तार

देवघर : जसीडीह स्टेशन पर बुधवार रात में ट्रेन से उतरी एक नाबालिग लड़की के साथ दो अलग-अलग स्थानों में दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं उसे देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग में डढ़वा नदी पर बने पुल से नीचे धकेल दिया. इससे पीड़िता के सिर पर चोट आयी है तथा उसका एक पैर टूट गया.
उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नाबालिग बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी गयी है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले आरोपित जसीडीह के संथाली मुहल्ला निवासी कुंदन कुमार हरिजन को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने आरोपित को पहचान भी लिया था. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चांदन की नाबालिग…
जानकारी के अनुसार, लड़की बुधवार की शाम चांदन स्थित अपने घर में किसी बात पर विवाद होने के बाद नाराज होकर अपने बहन-बहनोेई के घर जाने के लिए अकेले ही घर से निकल गयी थी. इसके बाद वह सिमुलतला स्टेशन आयी. जहां से ट्रेन से रात करीब नौ बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर एक लड़के ने उसे बहला-फुसलाकर स्टेशन के समीप ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद लड़का वहां से भाग गया.
घटना के बाद पीड़िता स्टेशन से न्यू सर्कुलेटिंग एरिया तक पहुंची. तभी वहां एक दूसरा युवक अॉटो लेकर आया अौर देवघर पहुंचा देने की बात कह कर अॉटो में उसे बैठा लिया. इस दौरान देवघर आने के क्रम में डढ़वा नदी के समीप शौच के बहाने अॉटो रोककर उतरा तथा पुल के नीचे ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
उसके बाद उसे डढ़वा नदी के पास छोड़ कर युवक भागने लगा, तो लड़की युवक के पीछे दौड़ी. इस क्रम में आरोपित युवक ने उसे पुल के ऊपर से डढ़वा नदी में धकेल दिया. ऊपर से पत्थरों पर गिरने के कारण पीड़िता के सिर व पैर में चोट लगी और वह बेहोश हो गयी. लड़की को बेहोशी की अवस्था में देखे जाने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भरती कर लिया है. मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है.
पीड़िता का बयान रिकॉर्ड
घटना की सूचना पाकर एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी श्याम महतो सदलबल अस्पताल पहुंचे व इलाज के बाद एसडीपीअो ने पीड़िता से घटना के विषय में पूछताछ की. घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद एसडीपीअो ने पीड़िता के घरवालों को फोन पर इसकी सूचना दी. इधर, नगर थाना के एएसआइ ने वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में पीड़िता का बयान रिकार्ड किया.
जसीडीह स्टेशन के समीप व डढ़वा नदी के पास लूटी गयी अस्मत
गिरफ्तार आरोपित ने स्वीकारी संलिप्तता
घटना के पहले आरोपित कुंदन कुमार हरिजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया. दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.ए विजयालक्ष्मी, एसपी, देवघर

Next Article

Exit mobile version