Loading election data...

75th Independence Day : दुमका में ध्वजारोहण कर जनजातीय विश्वविद्यालय पर क्या बोले राज्यपाल Ramesh Bais

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 80 उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) तथा 325 प्रखंडस्तरीय लीडर स्कूल के साथ-साथ 4091 पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय की परिकल्पना की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 11:31 AM
an image

Happy Independence Day 2021, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : झारखंड की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड की खुशहाली के लिए, यहां के लोगों के कल्याण के लिए तथा राज्य को विकसित बनाने के लिए हमें एकजुट होकर सच्चे मन से प्रयास करने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड खुला विश्वविद्यालय एवं झारखंड जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है.

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि राज्यहित में हमें अपने सामाजिक व राजनीतिक मतभेद भुलाकर झारखंड राज्य के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करना होगा, ताकि हर चेहरे पर मुस्कान लाने में हम सफल हो सकें. शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी मूलभूत आवश्यकता है. शिक्षा के विकास के लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास जारी है. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 80 उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) तथा 325 प्रखंडस्तरीय लीडर स्कूल के साथ-साथ 4091 पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय की परिकल्पना की गई है.

Also Read: 75th Independence Day :झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, बोले-समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास

पहले फेज में लगभग 290 करोड़ की लागत से जिलास्तर पर संचालित 80 विद्यालय को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के फलस्वरूप वर्तमान में सकल नामांकन अनुपात बढ़कर 20.9 हो गया है. सकल नामांकन अनुपात दर में वृद्धि के उद्देश्य से झारखंड खुला विश्वविद्यालय एवं झारखंड जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है.

Also Read: Happy Independence Day 2021: 15 अगस्त पर जानें उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने तोड़ी सोच की बेड़ियां

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version