?????? ?? ???? ???? ??? ?? ????? ?? ????? ??

मसलिया के मंडल टोला में दो महीने से बिजली ठप प्रतिनिधि 4 दलाहीमसलिया प्रखंड के धोबोनाहरिणबोहल पंचायत अंतर्गत नवसार गांव के मंडल टोला में दो महीने से बिजली ठप हो गयी है. जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन विभाग इस ओर पहल करने के बजाय उदासीन हैं. ग्रामीण जेठू बेसरा, सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मसलिया के मंडल टोला में दो महीने से बिजली ठप प्रतिनिधि 4 दलाहीमसलिया प्रखंड के धोबोनाहरिणबोहल पंचायत अंतर्गत नवसार गांव के मंडल टोला में दो महीने से बिजली ठप हो गयी है. जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन विभाग इस ओर पहल करने के बजाय उदासीन हैं. ग्रामीण जेठू बेसरा, सुशील मुर्मू, फटीक चन्द्र मंडल, कार्तिक मंडल, कानू मंडल, बीपीन मंडल आदि ने बताया कि टोला में 35 घर है़ राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली सेवा बहाल की गई थी. लेकिन 13 फरवरी को ट्रांसफॉर्मर जल गया और गांव में बिजली बाधित हो गयी है़ उपभोक्ताओं का कहना है कि इस उमस भरी गरमी में भी बिजली के न रहने से परेशानी हो रही है. यहां ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने से उत्पन्न समस्याओं से विभागीय अधिकारी को अवगत कराया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. उल्टे जब ग्रामीण दुमका विद्युत विभाग जाते हैं, तो कर्मी व अधिकारी टाल मटोल कर लौटा देते है़ ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव में विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version