?????. ?????? ????? ??? ??? ?? ?????????
अपराध. मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी दुमका कोर्ट. शहर के न्यू बांधपाड़ा के पारसनाथ मंडल ने मारपीट के मामले में बढ़ईपाड़ा के मनोज पांडेय, गोशाला रोड का प्रयाग पांडे, न्यू बांधपाड़ा के राजन बीन के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कथित तौर पर सात अप्रैल को पारसनाथ मंडल सब्जी लेने जा […]
अपराध. मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी दुमका कोर्ट. शहर के न्यू बांधपाड़ा के पारसनाथ मंडल ने मारपीट के मामले में बढ़ईपाड़ा के मनोज पांडेय, गोशाला रोड का प्रयाग पांडे, न्यू बांधपाड़ा के राजन बीन के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कथित तौर पर सात अप्रैल को पारसनाथ मंडल सब्जी लेने जा रहा था, घर के पीछे गली से गुजरते वक्त देखा कि उसके जमीन पर बोरिंग मशीन लगायी जा रही है. जब वह मना करने लगे, तो लाठी डंडे से पीटकर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.