नये साल की यादगार शुरुआत

दुमका : साल का पहला दिन दुमकावासियों का पिकनिक स्पॉटों पर बीता. पिछले चार-पांच दिनों की तुलना में ठंड कम रहने, मौसम साफ रहने तथा धूप खिले रहने से जिले के सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट मसानजोर में भारी तादाद में लोग पहुंचे और जमकर मौज-मस्ती की. बिहार, पश्चिम बंगाल से भी बड़ी तादाद में लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 4:12 AM

दुमका : साल का पहला दिन दुमकावासियों का पिकनिक स्पॉटों पर बीता. पिछले चार-पांच दिनों की तुलना में ठंड कम रहने, मौसम साफ रहने तथा धूप खिले रहने से जिले के सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट मसानजोर में भारी तादाद में लोग पहुंचे और जमकर मौज-मस्ती की.

बिहार, पश्चिम बंगाल से भी बड़ी तादाद में लोग बड़ी बसें और चौपहिया वाहनों से समूह में पहुंचे. इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लगभग 40-45 हजार सैलानी यहां पहुंचे हुए थे. मसानजोर का चप्पा-चप्पा सैलानियों से भरा हुआ था.

मयुराक्षी नदी तट पर पिकनिक मनाने वाले लोगों के समूह और वाहनों के पार्किग की वजह से कईयों को तो सड़क के किनारे पिकनिक मनाते देखा गया. हालांकि डैम में पिछले साल की तुलना में इस साल जल स्तर अधिक रहने से पिकनिक के लिए लोगों को जगह तलाशने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. पार्किग को लेकर भी दिक्कत हुई.

Next Article

Exit mobile version