124 ??????????? ?? ??????

124 कर्मचारियों का तबादला – स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय- तीन वर्ष से अधिक समय जमे कर्मचारी इधर से उधर- 38 जिला समाहरणालय संवर्ग के प्रधान लिपिक एवं लिपिक 62 पंचायत सचिव24 राजस्व कर्मचारी—————————–फोटो 08 फोटो 17संवाददाता 4 जामताड़ाविभिन्न विभागों में तीन साल से जमे पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

124 कर्मचारियों का तबादला – स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय- तीन वर्ष से अधिक समय जमे कर्मचारी इधर से उधर- 38 जिला समाहरणालय संवर्ग के प्रधान लिपिक एवं लिपिक 62 पंचायत सचिव24 राजस्व कर्मचारी—————————–फोटो 08 फोटो 17संवाददाता 4 जामताड़ाविभिन्न विभागों में तीन साल से जमे पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीसी ने यह फरमान जारी किया है. घंटों चली इस बैठक में डीसी ने कहा कि समाहरणालय संवर्ग के 38 प्रधान लिपिक एवं लिपिक, 62 पंचायत सचिव और 24 राजस्व कर्मचारियों को इधर से उधर किया जायेगा. इस दौरान बैठक में डीडीसी कुमार मिथिलेश, एसी विधान चंद्र चौधरी, स्थापना समाहर्ता प्रतिभा कुजूर, एसडीओ नवीन कुमार, एनडीसी प्रवीण चौधरी, जिला लेखा पदाधिकारी ब्रज बिहारी राय, कार्यालय अधीक्षक प्रभात रजक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version