???? ?? ????? ?? ??? ???? ????
सीएस ने एएनएम के साथ किया बैठक नगर प्रतिनिधि 4 जामताड़ाशुक्रवार को सीएस मार्शल आइंड ने एएनएम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एएनएम से परिचय किया और कहा कि आप लोग गांव के एक एक परिवार से सीधा जुड़ी रहती है. इस लियं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा को लोगों को […]
सीएस ने एएनएम के साथ किया बैठक नगर प्रतिनिधि 4 जामताड़ाशुक्रवार को सीएस मार्शल आइंड ने एएनएम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एएनएम से परिचय किया और कहा कि आप लोग गांव के एक एक परिवार से सीधा जुड़ी रहती है. इस लियं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा को लोगों को बताये. साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं की जानकारी दें. ताकी लोग इसका लाभ उठा पाये. कहा कि हमेशा यही प्रयास करनी चाहिये कि लोगों को बेहतर सेवा मिले. उन्होंने कहा की हमारे उपायुक्त कुपोषण को लेकर काफी गंभीर है. इस लियं आप लोग अपने स्तर से भी ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उसे कुपोषण केंद्र में भरती करायें. इस अवसर पर रिना कुमारी, सबिता कुमारी, सुलेखा कुमारी, शिखा रानी सहित अन्य मौजूद थे.बैठक 10 को जामताड़ा नगर. झारखंड राज्य एनआरएचएम एनएमए जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक 10 अप्रैल को गांधी मैदान में होगी. यह जानकारी संघ की जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने हमारी कुछ मांगों को माना है लेकिन सरकार की कुछ नियमावाली है उसमें संसोधन की जरूरत है. जिस कारण जिला स्तरीय बैठक होगी.