?????? ???// ?? ????? ?? ?? ??? ??? ????????
प्रमुख खबर// वन विभाग ने की मील में छापेमारीदो लाख रुपये के अवैध लकड़ी जब्त प्रतिनिधि 4 जामा जामा प्रखंड अंतर्गत बारापलासी के एक लकड़ी मील में शुक्रवार को वन विभाग की एक टीम ने छापेमारी की. बारापलासी के हरेकृष्ण साह लकड़ी मील में दुमका वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी. […]
प्रमुख खबर// वन विभाग ने की मील में छापेमारीदो लाख रुपये के अवैध लकड़ी जब्त प्रतिनिधि 4 जामा जामा प्रखंड अंतर्गत बारापलासी के एक लकड़ी मील में शुक्रवार को वन विभाग की एक टीम ने छापेमारी की. बारापलासी के हरेकृष्ण साह लकड़ी मील में दुमका वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी. जिसका नेतृत्व दुमका हिजा वेस्ट रेंज प्रक्षेत्र पदाधिकारी सीताराम चौधरी ने किया. श्री चौधरली दोपहर बाद उक्त लकड़ी मील में वन विभाग के छापेमारी दल के साथ पहुंचे और करीब 2 लाख की अवैध लकड़ी जब्त कर लिया. आरोप में उन्होंने हरेकृष्ण साह मील को सील कर दिया. क्रम में श्री चौधरी ने पाया कि मील में सागवान, गम्हार, शिमल, कटहल, जामुन आदि की लकड़ी को भंडारण कर अवैध रूप से रखा गया है. उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए लकड़ियों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गये. श्री चौधरी ने जब्त किये गये लकड़ियों की कीमत 2 लाख रुपये से भी अधिक होने का अनुमान लगाया है. छापेमारी के दौरान वनपाल अजीत कुमार, संरक्षी आदि वनकर्मी शामिल थे.