???… ????? ??? ?????? ??????? ?? ????? ??? ??????
ओके… सहारा में वासंती नवरात्र पर निकली कलश यात्रा प्रतिनिधि 4 बासुकिनाथसहारा बाजार में शुक्रवार को वासंती नवरात्र वैष्णवी दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गयी. एेतिहासिक शिव मंदिर पांडवेश्वरनाथ मंदिर शिवगंगा से 151 कलश में जल भरकर महिलाएं सहारा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर तक पैदल पहुंची. गाजे-बाजे के साथ संपूर्ण क्षेत्र […]
ओके… सहारा में वासंती नवरात्र पर निकली कलश यात्रा प्रतिनिधि 4 बासुकिनाथसहारा बाजार में शुक्रवार को वासंती नवरात्र वैष्णवी दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गयी. एेतिहासिक शिव मंदिर पांडवेश्वरनाथ मंदिर शिवगंगा से 151 कलश में जल भरकर महिलाएं सहारा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर तक पैदल पहुंची. गाजे-बाजे के साथ संपूर्ण क्षेत्र माता की भक्ति में लीन है. पंडित समीरकांत ठाकुर एवं मनोज कुमार झा ने वैदिक रीति से कलश स्थापित की. पूजा के सफल संचालन में वीरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ घनश्याम प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, शेखर सुमन, जिप सदस्य चंद्रशेखर यादव, जनार्दन महामरीक, मंगरू मंडल, भोलानाथ राय सहित ग्रामीण जुटे हैं.———————फोटो-8 बासुकिनाथ कलश शोभा यात्रा-04———————-सहारा बाजार में कलश शोभा यात्रा निकलते————————–