???… ???? ?? ???? ?? ????? ??????: ??????

ओके… बेटी की शादी की चिंता छोड़ें: विधायकलोहारंगी में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत नामांकन शुरूफोटो : 08 जाम 10,11प्रतिनिधि 4 नारायणपुर नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहारंगी में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत नामांकन की शुरुआत शुक्रवार से की गयी. मुख्य अतिथि डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व विशिष्ठ अतिथि विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके… बेटी की शादी की चिंता छोड़ें: विधायकलोहारंगी में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत नामांकन शुरूफोटो : 08 जाम 10,11प्रतिनिधि 4 नारायणपुर नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहारंगी में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत नामांकन की शुरुआत शुक्रवार से की गयी. मुख्य अतिथि डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व विशिष्ठ अतिथि विधायक डॉ इरफान अंसारी ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि जामताड़ा जिले का साक्षरता दर काफी कम है. जरूरत जागरूक होने की है. अभिभावकों से बच्चियों के शादी की चिंता छोड़ने की बात कही. आठवीं पास सभी बच्चियों के लिए सरकार दो लाख रुपये की फिक्स डिपोजिट योजना की शुरुआत करने जा रही है. साथ बच्चियों एवं बच्चों के लिए नि:शुल्क टैब और कंप्यूटर भी सरकार द्वारा दी जायेगी. डीसी ने कहा कि अपने बच्चों को विद्यालय में भेजें. तकनीक का विस्तार काफी तेज गति से हो रहा है. बिना शिक्षा कुछ भी संभव नहीं है. बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें. डीएसई झब्बू पंडित ने सभी शिक्षकों से इस अभियान में लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीइओ नारायण प्रसाद विश्वास, जामताड़ा बीइइओ गणेश प्रसाद, नारायणपुर बीइइओ सुभाष प्रसाद, उपप्रमुख दलगोविंद रजक शिक्षक बाल्मिकी कुमार, पवन सिंह, सीआरपी राघवेंद्र नारायण सिंह, सोहन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच संचालन शिक्षक विद्यासागर ने किया गया. धन्यवाद ज्ञापन नंदलाल सोरेन प्रधानाध्यापक लोहारंगी ने किया.

Next Article

Exit mobile version