??? ?????….?????? ?? ????? ????? ????? ?? ?????. ???

टॉप बाक्स….झामुमो ने फूंका रघुवर सरकार का पुतला. कहास्थानीयता नीति झारखंडियों के हित में नहीं संवाददाता 4 दुमकारघुवर सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता नीति के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला कमेटी द्वारा टीन बाजार चौक में शुक्रवार को पुतला दहन किया तथा अपने आक्रोश का इजहार किया. जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

टॉप बाक्स….झामुमो ने फूंका रघुवर सरकार का पुतला. कहास्थानीयता नीति झारखंडियों के हित में नहीं संवाददाता 4 दुमकारघुवर सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता नीति के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला कमेटी द्वारा टीन बाजार चौक में शुक्रवार को पुतला दहन किया तथा अपने आक्रोश का इजहार किया. जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने जो स्थानीयता नीति बनायी है, वह किसी भी सूरत में झारखंडियों के हित में नहीं है. ऐसी स्थानीयता नीति से झारखंड के मूलवासियों को कहीं से और कोई लाभ दूर-दूर तक नहीं मिलने वाला है. यहां के आदवासी और मूलवासी के साथ धोखा किया गया है. जनता इसका समय आने पर माकूल जवाब देगी. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला सचिव शिव कुमार बास्की, नगर अध्यक्ष रवि यादव, प्रखंड अध्यक्ष क्यूम अंसारी, प्रखंड सचिव विजय मल्लाह, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार साह, शिवलाल मरांडी, नंदलाल राउत, जिला उपाध्यक्ष पटवारी सोरेन, सिराज अंसारी, बैजनाथ यादव, प्रेम हांसदा, हेमंत हेंब्रम, राम मरांडी, श्याम किशोर बास्की, प्रेम हांसदा, आनंद मांझी, रमेश रजक, धर्मा दास, रोबिन शर्मा, राजेश शर्मा, विक्की सिंह, क्रिस्टोफर मरांडी आदि मौजूद थे. —————-फोटो107—————-

Next Article

Exit mobile version