?????? ???// ??????? ????? ?? ???? ??? ??? ???? ?? ???
प्रमुख खबर// पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत जामा. दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान जामा प्रखंड के 20 वर्षीय बिट्टू दर्वे के रूप में हुई है. बिट्टू जामा चौक में मोबाइल रिप्येरिंग की दुकान चलाता […]
प्रमुख खबर// पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत जामा. दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान जामा प्रखंड के 20 वर्षीय बिट्टू दर्वे के रूप में हुई है. बिट्टू जामा चौक में मोबाइल रिप्येरिंग की दुकान चलाता था. यह हादसा शाम के 4 बजे के बाद जामा मदनपुर स्टेशन के बीच शिलांदा केंदुआ बाजार रेलवे क्राॅसिंग के पास हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिट्टू गुजर रहा था, इसी बीच वह किसी तरह ट्रेन की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.