??????? – 1// ????????? ? ???? ???? ??? 24 ????? ????????
धार्मिक – 1// शिलाजुड़ी व यादव टोला में 24 प्रहर संकीर्तन रानीश्वर/ मसलिया. रानीश्वर के शिलाजुड़ी और मसलिया के यादव टोला गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार को दोपहर बाद संपन्न हो गया़ शिलाजुड़ी में कीर्तन समापन के पहले ग्रामीणों व कीर्तन दल ने गांव में धुलोट किया. इस दौरान ग्रामीणों व […]
धार्मिक – 1// शिलाजुड़ी व यादव टोला में 24 प्रहर संकीर्तन रानीश्वर/ मसलिया. रानीश्वर के शिलाजुड़ी और मसलिया के यादव टोला गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार को दोपहर बाद संपन्न हो गया़ शिलाजुड़ी में कीर्तन समापन के पहले ग्रामीणों व कीर्तन दल ने गांव में धुलोट किया. इस दौरान ग्रामीणों व दल ने पूरे गांव में कीर्तन करते हुए भ्रमण किया तथा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया़ कीर्तन समापन के बाद भक्तों के बीच भंडारा का आयोजित कर महाप्रसाद का वितरण किया गया. इधर मसलिया प्रखंड के कुसुमघाटा यादव टोला में आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन पालागान व गोष्टगान के साथ संपन्न हो गया. संकीर्तन मंडली केे आयोजक सुवल कुमार यादव ने बताया कि कोलकाता के कीर्तनिया राधापद घोष व उनके संप्रदाय द्वारा कृष्ण लीला गान का वर्णन किया गया. कीर्तन के समापन पर भक्तों के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया.