????? ????? ?? ???? ?????? ?????? ?? ????????.

सिविल सर्जन ने किया मसलिया सीएचसी का निरीक्षण.एक साथ कई स्वास्थ्यकर्मी छुट‍्टी पर नहीं प्रदर्शित की गयी थी उपलब्ध दवाइयों की सूची संवाददाता 4 दुमकाजिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने शुक्रवार को मसलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा कई बिंदुओं पर वहां की व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सिविल सर्जन ने किया मसलिया सीएचसी का निरीक्षण.एक साथ कई स्वास्थ्यकर्मी छुट‍्टी पर नहीं प्रदर्शित की गयी थी उपलब्ध दवाइयों की सूची संवाददाता 4 दुमकाजिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने शुक्रवार को मसलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा कई बिंदुओं पर वहां की व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार किस्कू वहां मौजूद नहीं थे. क्षेत्र भ्रमण में निकले डॉ किस्कू को कॉल कर बुलाया गया. वहीं डॉ एलेन सुनीता बास्की सीएल में पायीं गयी. इसी तरह प्रखर कुमार मेहता, आलोक कुमार महतो, कैरोलीन हांसदा भी छुट‍्टी में पाये गये. जबकि डॉ सुन्नी के बिना सूचना के नदारद रहने की जानकारी मिली. कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी में पृष्ठ प्रमाण पत्र नहीं पाया गया. दवाइयों की सूची प्रदर्शित नहीं थी. सिविल सर्जन ने दवा वितरण कक्ष, प्रसव कख एवं दवा भंडार के सामने दवा की उपलब्धता को प्रदर्शित करने का सख्त निर्देश दिया गया. डॉ साहा ने प्रसव के लिए उपलब्ध संसाधन, मरीजों को मिलने वाले भोजन, बिजली आदि की उपलब्धता, जनरेटर आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. जनरेटर की व्यवस्था करने तथा चौबीस घंटे -सातों दिन डाक्टर एवं पारा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिये गये.————————–नवजात का शव मिलादुमका. दुमका के सदर अस्पताल मे एक नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है. शुक्रवार को सबेरे सबेरे यह खबर आग की तरह फैल गयी. बच्चे के शव देखने के लिए काफी संख्या मे लोगों की भीड़ जुटी रही. लोग सिर्फ ये बता पा रहे थे कि देर रात से यह बच्चा अस्पताल के बरामदे पर देखा जा रहा है. हालांकि कोई ये बता नहीं पा रहा था कि किसने और क्यों इस बच्चे का शव अस्पताल में फेंका. बहरहाल अस्पताल प्रबंधन भी इस मामले में चुप्पी साधे रही.

Next Article

Exit mobile version