???::???? ????? ??? ????? ????? ????? ??
ओके::यज्ञ मैदान में विशाल भगवती जागरण आज दुमका. जय माता दी सेवा समिति द्वारा नौ अप्रैल शनिवार को विशाल भगवती जागरण का आयोजन स्थानीय यज्ञ मैदान में किया जायेगा. जिसमे देश के नामी कलाकार पहुंचेगें. कलाकारों में सुरभि सिंह, रानी रंजन ,सुदेश और सन्धिर आदि के यज्ञ मैदान में संपूर्ण रात्रि भक्ति गीत और संगीत […]
ओके::यज्ञ मैदान में विशाल भगवती जागरण आज दुमका. जय माता दी सेवा समिति द्वारा नौ अप्रैल शनिवार को विशाल भगवती जागरण का आयोजन स्थानीय यज्ञ मैदान में किया जायेगा. जिसमे देश के नामी कलाकार पहुंचेगें. कलाकारों में सुरभि सिंह, रानी रंजन ,सुदेश और सन्धिर आदि के यज्ञ मैदान में संपूर्ण रात्रि भक्ति गीत और संगीत की स्वर लहरी से दुमका की भूमि को पवित्र करेंगे. इस वर्ष जागरण के आयोजन के 20 वर्ष हो रहे हैं. झांकी में इस बार विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की अत्यंत रमनीय प्रस्तुति देखने को मिलेगी. संपूर्ण नगर को फूल-मालाओं से सुसज्जित किया जायेगा. धर्मस्थान मंदिर और इसके आसपास की भी भव्य सजावट की जायेगी. धर्मस्थान मंदिर से ही माता की ज्योत जागरण स्थल ले जाया जायेगा. कल वहां माता काली का भव्य श्रृंगार भी किया जायेगा.