???… ?????? ??????? ??? ???? ???? ?? ???????
ओके… मनरेगा कार्यों में तेजी लाने का निर्देश नारायणपुर . मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राम नारायण सिंह ने की. उन्होंने सभी रोजगार सेवकों से हड़ताल के बाद वापस आने पर मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड के अंर्तगत […]
ओके… मनरेगा कार्यों में तेजी लाने का निर्देश नारायणपुर . मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राम नारायण सिंह ने की. उन्होंने सभी रोजगार सेवकों से हड़ताल के बाद वापस आने पर मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड के अंर्तगत जितनी भी याजनाएं अपूर्ण स्थिति में है उन्हें शीघ्र लाभुकों के माध्यम से पूरा करायें. अन्यथा सारी जबावदेही रोजगार सेवकों की होगी. उनका वेतन बंद भी किया जायेगा. साथ ही इंदिरा आवास, कूप निर्माण, तालाब निर्माण आदि सहित अनेकों योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर एइ ए आंबेडकर, जेई सीडी मुर्मू, पंचायत सेवक हरीलाल सोरेन, समेत रोजगार सेवक राधेश्याम पंडित, मो वाहीद, मो शाहीद, मो मजरुल हक, रामकरण हेंब्रम, विष्णु कुमार आदि थे………………………………………….रामनवमी को लेकर लोगों में उत्साहनारायणपुर . प्रखंड में नववर्ष को लेकर जगह-जगह पर सनातन धर्मावलंबियों को इसकी बधाई दी गयी. वहीं दूसरी ओर रामनवमी को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. कई घरों में कलश स्थापित कर देवी के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गयी. चंडी पाठ का आयोजन किया गया. शुक्रवार से नारायणपुर के युगल बिहार कुंज भैयाडीह में मानस पाठ का आयोजन कराया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, उमेश मिश्रा, मुकेश पाठक, सच्चिदानंद पाठक, परितोष तिवारी, सुनील तिवारी आदि सहयोग कर रहे है.