10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ???? ??? ????? ??????

बीडीओ ने किया काम मांगो अभियान फोटो : 08 जाम 21, 22कुंडहित : विकास भवन में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक का सप्ताहिक बैठक बीडीओ अरविंद कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई. श्री ओझा ने सभी पंचायत सचिवो को काम मांगों अभियान के तहत पंचायत भवन में 10 बजे से पांच बजे तक रहने का […]

बीडीओ ने किया काम मांगो अभियान फोटो : 08 जाम 21, 22कुंडहित : विकास भवन में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक का सप्ताहिक बैठक बीडीओ अरविंद कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई. श्री ओझा ने सभी पंचायत सचिवो को काम मांगों अभियान के तहत पंचायत भवन में 10 बजे से पांच बजे तक रहने का निर्देश दिया. पंचायत भवन में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम सेवक को रहना अनिवार्य है. सभी को पुराने योजनाओं को बंद कर नये योजना शुरू करने का निर्देश दिया. महिला मजदूर की भागीदारी अधिक करने को कहा. समय पर एमआइएस एवं डिमांड ड्राफ्ट जमा करने को कहा गया. इस अवसर पर मनीकांत, जेई जनार्दन प्रसाद मंडल, कुमार आशिष, बीपीओ चमेली टुडू, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे……………………..बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक फोटो : 08 जाम 18 नाला : विकास भवन में बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने शुक्रवार को सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ बैठक किया. बैठक में मानसून पूर्व क लैंडर, एक मानसून के दरम्यान तथा एक मानसून के बाद में लेने वाले योजनाओं का उल्लेख किया गया है. इसमें मार्च से जून तक चयन एवं नयी योजना डोभा, तालाब, समतलीकरण एवं कच्ची सड़क आदि सभी योजनाओं को पंचायत कार्यकारिणी में पारित प्राथमिकता के अनुसार अभिलेख तैयार कर मंगलवार तक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, जीपीएस अनिल कुमार, सअ निखील साहा, सरजु प्रसाद रविदास, एचएन शर्मा, महेश सिन्हा, समीर कुमार घोष, विश्वजीत दूबे, जोनाथन टुडू, चंचल दास, तापस मंडल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें