?? ????… ???? ???????, ?? ???? ???-??????
नव वर्ष… कहीं महाआरती, तो कहीं भजन-कीर्तन दुमका. नववर्ष संवत्सर के अवसर पर भारत विकास परिषद् के द्वारा न्यू बाबुपाडा के दुर्गा मंदिर में महा आरती अनुष्ठान आयोजित हुआ, जिसमें मां दुर्गा से विश्व जगत के लिए स्वस्थ्य, शांति, समृद्धि व सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम का संयोजक रवि शंकर गुप्ता ने किया. […]
नव वर्ष… कहीं महाआरती, तो कहीं भजन-कीर्तन दुमका. नववर्ष संवत्सर के अवसर पर भारत विकास परिषद् के द्वारा न्यू बाबुपाडा के दुर्गा मंदिर में महा आरती अनुष्ठान आयोजित हुआ, जिसमें मां दुर्गा से विश्व जगत के लिए स्वस्थ्य, शांति, समृद्धि व सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम का संयोजक रवि शंकर गुप्ता ने किया. इधर नवरात्र पर सत्यनारायण मंदिर छोटी ठाकुरबाडी में प्रेरणा शाखा एवं दादी महिमा मंडली द्वारा भजन-कीर्त्तन का आयोजन किया गया. यहां भी दीपमालाएं जलायी गयीं. देर शाम तक यहां भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा. राजकुमार हिम्मतसिंहका, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, संजय सिंह आदि ने एक से बढकर एक भजन पेश किया. कार्यक्रम में मंजू देवी हिम्मतसिंहका, रिंकू मोदी, पूनम अग्रवाल आदि की भूमिका अहम रही.———–फोटो115 एवं 116———-वीर कुंवर सिंह चौक में दीप जलाते एबीवीपी कार्यकर्ता. प्रेरणा शाखा द्वारा भजन कार्यक्रम में लोग.