??????? ?? ???????? ? ????????? ?? ???
महिलाओं की जागरूकता व सशक्तिकरण पर जोर सांसद आदर्श पंचायत रांगा में एनआरएलएम की हुई बैठक प्रतिनिधि 4 मसलियासांसद आदर्श पंचायत रांगा के पंचायत भवन में शुक्रवार को एनआरएलएम द्वारा एक बैठक की गई. जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण व जागरूकता पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से संस्था के जिला प्रबंधक डॉ इंताफ […]
महिलाओं की जागरूकता व सशक्तिकरण पर जोर सांसद आदर्श पंचायत रांगा में एनआरएलएम की हुई बैठक प्रतिनिधि 4 मसलियासांसद आदर्श पंचायत रांगा के पंचायत भवन में शुक्रवार को एनआरएलएम द्वारा एक बैठक की गई. जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण व जागरूकता पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से संस्था के जिला प्रबंधक डॉ इंताफ आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शशि सुशील लकड़ा व प्रखंड समन्वयक रिमा आसिम उपस्थित थे. प्रखंड समन्वयक रिमा आसिम ने महिलाओं को रांगा के 9 गांवों में 60 महिला स्वयं सहायत समूह के गठन होने की जानकारी दी गयी. जिसका ग्रेडिंग भी कर लिया गया है. इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों को एकजुट होने और पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, मनरेगा, रोजगार व सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने की अपील की गयी. मौके पर रांगा पंचायत के मुखिया पलटन किस्कू, पूर्व मुखिया चिंतामुनी हांसदा, वार्ड सदस्य रीता नंदी के अलावा समूह की सदस्य हीरामुनी टुडू, चंद्रवती देवी, छवि देवी, मौसूमी राय, रूपा दत्ता, अंजना बास्की, बालिका मुरमू, माधुवी देवी आदि ने भाग लिया………………………………….फोटो-8 मसलिया कार्यक्रम में उपस्थित महिलायें. ————————