??????// ???? ???? ????????, ??????? ????? ??? ????????? ?? ???? ??????

कैम्पस// नहीं खुला विद्यालय, नामांकन कराने आये अभिभावकों ने किया हंगामा प्रतिनिधि 4 रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के नोखेता पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शुक्रवार को नहीं खुला. जिससे अपने बच्चों का नामांकन कराने पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल में पदस्थापित पारा शिक्षक सह सचिव विभीषण राय और सहायक शिक्षक शिबू राय नहीं पहुंचे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कैम्पस// नहीं खुला विद्यालय, नामांकन कराने आये अभिभावकों ने किया हंगामा प्रतिनिधि 4 रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के नोखेता पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शुक्रवार को नहीं खुला. जिससे अपने बच्चों का नामांकन कराने पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल में पदस्थापित पारा शिक्षक सह सचिव विभीषण राय और सहायक शिक्षक शिबू राय नहीं पहुंचे थे. जिस कारण बच्चों को बगैर पठन पाठन के लौटना पड़ा. इधर अपने बच्चों के नामांकन के लिए पहुंचे अभिभावकों को भी लौटने पर मजबूर होना पड़ा. वहीं एसएमसी की अध्यक्ष कलशी देवी व ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ने छात्र छात्राओं के यूनिफार्म के लिए राशि 15 जनवरी को ही निकासी की गई है, लेकिन अब तक ड्रेस वितरण नहीं किया गया है. इधर अभिभावकों ने बच्चों को मेन्यु के अनुसार एमडीएम में अंडा व फल नहीं देने का भी आरोप लगाया और फौरन दोनों शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए स्कूल से हटाने की मांग की. मौके पर शंभु राय, रूकमणी देवी, जागेश्वरी देवी, कंचन माला देवी आदि मौजूद थे. …………………………..फोटो 08 रामगढ़ 02स्कूल में हंगामा करते अभिभावक…………………………….एक महीने से स्कूल नहीं आ रहे हैं बच्चेरामगढ़ . इधर कांजों उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पतसर में करीब एक महीने से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. स्कूल में नियमित एमडीएम का संचालन नहीं होने से बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो गई है. वहीं शुक्रवार को इस स्कूल में एक भी छात्र छात्रायें नहीं पहुंचे, जिससे केवल सचिव अकेले थे. ………………………फोटो 08 रामगढ़ 01स्कूल में अकेले बैठे सचिव………………………..

Next Article

Exit mobile version