?????? ?? ?????? ?????? ????

नववर्ष पर निकाली प्रभात फैरी प्रतिनिधि 4 विद्यासागरकरमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के शिशु विद्या मंदिर से विक्रम संवंत 2073 के तहत से हिंदु नव वर्ष पर 12 बच्चों ने प्रभात फैरी निकाली गयी. फैरी शिशु मंदिर से सुभाष चौक होते हुए गणपत महतो चौक, काली मंडा एवं राजा शिशु विद्या मंदिर तक पहुंची. इस दौरान प्रधाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नववर्ष पर निकाली प्रभात फैरी प्रतिनिधि 4 विद्यासागरकरमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के शिशु विद्या मंदिर से विक्रम संवंत 2073 के तहत से हिंदु नव वर्ष पर 12 बच्चों ने प्रभात फैरी निकाली गयी. फैरी शिशु मंदिर से सुभाष चौक होते हुए गणपत महतो चौक, काली मंडा एवं राजा शिशु विद्या मंदिर तक पहुंची. इस दौरान प्रधाना अध्यापक अलोक कुमार राय, रामदेव राम एवं विद्यालय के सभ्सभी अध्यापक आदि थे. ट्रेन से कट का मौतफोटो 08 जाम 24प्रतिनिधि 4 विद्यासागरविद्यासागर रेलवे स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. प्राप्त तानकारी के अनुसार वह व्यक्ति डाउन लाइन में खड़ा था. इसी दौरान 3:45 बजे झाझा आसनसोल ईएमयू पैसेंजर विद्यासागर स्टेशन पहुंची तो उसने ट्रेन के निचे अपना गरदन दे दिया और उसका सिर धड़ से अगल हो गया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इसकी सूचना मधुपुर आर पी एफ को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version