?????. ???? ?????? ???????? ????? 17 ??

कैंपस. प्री पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट 17 को दुमका. प्री पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट 2015 17 अप्रैल को एसपी कॉलेज दुमका, देवघर कॉलेज देवघर एवं साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होगी. प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र संबंधित स्नातकोत्तर विभाग एवं संबंधित महाविद्यालयों में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक वितरित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कैंपस. प्री पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट 17 को दुमका. प्री पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट 2015 17 अप्रैल को एसपी कॉलेज दुमका, देवघर कॉलेज देवघर एवं साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होगी. प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र संबंधित स्नातकोत्तर विभाग एवं संबंधित महाविद्यालयों में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक वितरित किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वैसे छात्र जिन्होंने देवघर या साहिबगंज में आवेदन दिया था, उन्हें संबंधित कॉलेज से एवं शेष छात्र को संबंधित स्नातकोत्तर विभाग दुमका से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. संस्कृत, उर्दू एवं वाणिज्य के वैसे छात्र जो विश्वविद्यालय मुख्यालय में आवेदन जमा किये थे, उन्हें विश्वविद्यालय के शोध शाखा से प्रवेश पत्र प्राप्त होगा.——————-11 की परीक्षा स्थगित, अब 7 मईदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने संताली साहित्य दिवस समतारोह के बाबत स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2015 की 11 अप्रैल को होने वाली इतिहास सब्सीडियरी एवं जेनरल द्वितीय पत्र तथा रसायन सब्सीडियरी एवं जेनरल द्वितीय पत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इन दोनों पत्र की परीक्षा अब 7 मई को होगी.

Next Article

Exit mobile version