हत्या के विरोध में दुमका-देवघर पथ रहा चार घंटे जाम

बिट्टू दर्वे के परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, पांच नामजद पर प्राथमिकी दर्ज जाम हटाने पहुंची पुलिस की लोगों ने नहीं मानी बात तीन दिन में मामले के उदभेदन के लिखित आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, जाम हटा जामा : दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आये 20 वर्षीय युवक अभिजीत कुमार (बिट्टू दर्वे) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 2:03 AM

बिट्टू दर्वे के परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, पांच नामजद पर प्राथमिकी दर्ज

जाम हटाने पहुंची पुलिस की लोगों ने नहीं मानी बात
तीन दिन में मामले के उदभेदन के लिखित आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, जाम हटा
जामा : दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आये 20 वर्षीय युवक अभिजीत कुमार (बिट्टू दर्वे) की मौत ने नया मोड़ ले लिया है. बिट्टू की मां अनसुईया देवी ने कहा है कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक की मां ने शनिवार को जामा थाना में पांच नामजद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अनसुईया देवी के बयान पर थाना में कांड संख्या 31/16 में भादवि की दफा 302/34 के तहत किशोरी साह व उसकी पत्नी, राजेंद्र साह व उसकी पत्नी एवं शिकारीपाड़ा अंतर्गत बरमसिया निवासी दिनेश साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दिनेश किशोर साह का साला है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की मां ने बताया है कि उसका बेटा बिट्टू घायल अवस्था में सिलांदा पीडब्ल्यूडी पथ से केंदुआ बहियार पथ पर पड़ा था, जिसे उठाकर उसने दुमका सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव बनाने को लेकर ग्रामीणों ने दुमका-देवघर मुख्य पथ को जाम कर दिया. साथ ही चौके सभी दुकान भी बंद रहे. ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क जाम रखा. इस दौरान सड़क पर बड़ी-छोटी वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सड़क जाम की सूचना पाकर डीएसपी अशोक कुमार सिंह, बीडीओ विवेक कुमार सुमन, सीओ शैलेश कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, जामा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे.
इस दौरान पुलिस व पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. तब थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने तीन दिन के अंदर मामले की पड़ताल कर कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिया. जिससे संतुष्ट होकर ग्रामीणों ने जाम हटाया और वाहनों का परिचालन शुरू हो गया.

Next Article

Exit mobile version