ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार घायल
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत हरिपुर मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के समीप शनिवार की संध्या करीब आठ बजे ट्रैक्टर के जोरदार धक्के में बाइक जेएच04फ/2507 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाइक चला रहे बासुकिनाथ निवासी ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गये. वह अपने बाइक से घर जा रहा था. तेज गति में […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत हरिपुर मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के समीप शनिवार की संध्या करीब आठ बजे ट्रैक्टर के जोरदार धक्के में बाइक जेएच04फ/2507 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाइक चला रहे बासुकिनाथ निवासी ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गये. वह अपने बाइक से घर जा रहा था. तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया जिसमें वह बीच सडक पर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया.
सूचना मिलने के बाद एसआइ गुप्तेश्वर तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों ने घायल का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया. डाक्टर ने बताया कि युवक का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. नप अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा, कुंदन पत्रलेख, महेश साह आदि ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हाल जाना. दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आया.