पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने मंदिर में किया हंगामा
बासुकिनाथ : मंदिर प्रांगण में पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, संजय कुमार झा आदि ने मंदिर प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सभा का आरोप था कि मंदिर प्रबंधक चंद्रशेखर झा ने मंदिर के नाई गणोश ठाकुर को मंगलवार को गर्भगृह में शिवलिंग के पास पुजारी के रूप में बैठने […]
बासुकिनाथ : मंदिर प्रांगण में पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, संजय कुमार झा आदि ने मंदिर प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सभा का आरोप था कि मंदिर प्रबंधक चंद्रशेखर झा ने मंदिर के नाई गणोश ठाकुर को मंगलवार को गर्भगृह में शिवलिंग के पास पुजारी के रूप में बैठने की लिखित अनुमति दी थी.
श्रद्धालु फूलायस के लिए मंदिर में परेशान थे. इससे नाराज धर्मरक्षिणी के सदस्यों ने प्रबंधन के विरोध में नारे लगाये तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को अविलंब हटाने की मांग की.