शिक्षा के बिना जीवन अधूरा: शिबू
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के उपप्रधान कार्यालय खिजुरिया में दुमका लोकसभा क्षेत्र के पंचायतस्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, विधायक […]
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के उपप्रधान कार्यालय खिजुरिया में दुमका लोकसभा क्षेत्र के पंचायतस्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, विधायक विष्णु भैया, पूर्व विधायक रवींद्र महतो आदि मौजूद थे. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आम जनता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं.
पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी पर सहमति, मदरसा के अनुदान, चिकित्सकों की सेवा के स्थायीकरण, आंदोलनकारियों को सम्मान, 65 साल से अधिक उम्र वालों को पेंशन, धोती-साड़ी योजना की शुरुआत आदि उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा.