1932 के खतियान पर ही बने नीति

नीति बाहरी लोगों के हित में परिभाषित की गयी स्थानीयता नीति आदिवासी व मूलवासी पर कुठाराघात जन आंदोलन की चेतावनी दुमका : रघुवर सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता नीति के खिलाफ रविवार को भाकपा माले ने सीएम और कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी का पुतला दहन किया. इस दौरान माले नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 7:05 AM

नीति बाहरी लोगों के हित में परिभाषित की गयी

स्थानीयता नीति आदिवासी व मूलवासी पर कुठाराघात
जन आंदोलन की चेतावनी
दुमका : रघुवर सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता नीति के खिलाफ रविवार को भाकपा माले ने सीएम और कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी का पुतला दहन किया. इस दौरान माले नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा कि यह नीति यहां के आदिवासी व मूलवासी पर कुठाराघात है.
यह नीति बाहरी लोगों के हित में परिभाषित की गयी है. इसके खिलाफ माले आंदोलन करेगा, ताकि यहां के लोगों की नौकरी व जल, जंगल व जमीन पर हक बरकरार रहे. कार्यक्रम के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि गांव में जन आंदोलन किया जायेगा और भाजपा को उसकी मंशा पूरी नहीं करने दिया जायेगा. मौके पर माले नेता सुभाष चंद्र मंडल,पलटन हांसदा, रामेश्वर सोरेन, हरदेव राय, भुंडा बास्की, कमलेश्वर सिंह, प्रेम कुमार राणा, सुबास्टेन मरांडी, हेमलाल सोरेन, प्रमोद मरांडी, रीता हेंब्रम आदि
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version