जान बचाने के लिए हाइवा से कूद गये थे चालक व खलासी
Advertisement
ट्रक से कूदने से खलासी की मौत
जान बचाने के लिए हाइवा से कूद गये थे चालक व खलासी खलासी वाहन की चपेट में आया शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में निर्माणाधीन पुलिया के पास एक हाइवा पलट गया. इस हादसे में हाइवा के खलासी की मौत हो गई. घटना रविवार को दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के नलहची नदी में निर्माणाधीन पुलिया के पास हुई. […]
खलासी वाहन की चपेट में आया
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में निर्माणाधीन पुलिया के पास एक हाइवा पलट गया. इस हादसे में हाइवा के खलासी की मौत हो गई. घटना रविवार को दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के नलहची नदी में निर्माणाधीन पुलिया के पास हुई. पुलिस में एक 12 पहिया वाला हाइवा अचानक पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरसडंगाल की ओर से डस्ट लोड कर हाइवा (सीजी 13 एल 4807) आ रहा था. तभी निर्माणाधीन पुलिया के लिए बने डायवर्सन पथ पर वह मुड़ कर सीधे पुलिया की ओर बढ़ गया. जब चालक को इसका एहसास हुआ, तो उसने अचानक ब्रेक लगा दिया.
जिससे हाइवा असंतुलित होकर पलट गया. इसी बीच चालक और खलासी हाइवा से कूद गया. लेकिन खलासी हाइवा की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. हादसे में मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement