शहर के सभी वाटर पोस्ट होंगे दुरुस्त : डीसी

पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्याऊ की व्यवस्था कराने का दिया निर्देश दुमका : जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने रविवार को भीषण गरमी और पेयजल की समीक्षा करते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता के दोनों कार्यपालक अभियंता तथा बासुकिनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 7:11 AM

पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्याऊ की व्यवस्था कराने का दिया निर्देश

दुमका : जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने रविवार को भीषण गरमी और पेयजल की समीक्षा करते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता के दोनों कार्यपालक अभियंता तथा बासुकिनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी प्याऊ तत्काल दुरुस्त करें तथा उसमें पेयजल सुनिश्चित किया जाय. सभी वाटर पोस्ट की सफाई कराने और उसके टूटे-फूटे नलों को बदलने का भी उन्होंने निर्देश दिया है.
ताकि राहगीरों को पेयजल के लिए भटकना न पड़े. डीसी ने नगर के लोगों से यह अपील की है कि बढ़ते तापमान और तपती गर्मी में राहगीरों के लिये अपने संसाधनों से भी पेयजल उपलब्ध कर बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करें. कोई प्यासा ना रह जाय. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी अपने-अपने प्रखंडों में राहगीरों के लिये प्याऊ सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि लोग अपने घरों से आवश्यक हो तभी धूप में निकलें, धूप में निकलने पर चेहरा ढकें तथा खाली पेट ना निकलें. पूरी एहतियात बरतें. उन्होंने कहा कि गर्मी पर कम दबाव होने पर तेज आंधी और बारिश हो सकती है ऐसे में पेड़ के निकट ना रूके तथा सावधानी बरतें.

Next Article

Exit mobile version