बिचौलिये के खिलाफ अनशन जारी

दुमका : एसडीओ कार्यालय के समक्ष ठाडी खसिया के ग्रामीणों का धरना अब आमरण अनशन का रूप ले चुका है. ये सभी ग्रामीण रेखा स्वयं सहायता समूह के राशन आपूर्तिकर्ता एवं कथित बिचौलिया रमेश मंडल के खिलाफ कार्रवाई तथा नये डीलर से टैग करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:13 AM

दुमका : एसडीओ कार्यालय के समक्ष ठाडी खसिया के ग्रामीणों का धरना अब आमरण अनशन का रूप ले चुका है. ये सभी ग्रामीण रेखा स्वयं सहायता समूह के राशन आपूर्तिकर्ता एवं कथित बिचौलिया रमेश मंडल के खिलाफ कार्रवाई तथा नये डीलर से टैग करने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि रमेश मंडल उनलोगों को अछूत बताकर व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनकी भावना को ठेस पहुंचाता है तथा कम अनाज देता है. अनशनकारियों में महेंद्र सिंह, सुरेंद्र मोहली, विजय सिंह, नकुल पुजहर, गोबिंद पुजहर, श्याम सुंदर ततवा, राजेंद्र पुजहर, शंभु मोहली, लुटन सिंह, शंभु सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version