14 से 16 तक बंद रहेगी शराब दुकानें

दुमका : रामनवमी के दौरान दुमका के सभी शराब दुकानें 14 से 16 अप्रैल तक बंद रहेंगी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रामनवमी एवं चैती दुर्गापुर को लेकर कई प्रमुख आदेश जारी किये गये हैं. जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ को सभी थानों के वायरलेस से 14 से 16 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:15 AM

दुमका : रामनवमी के दौरान दुमका के सभी शराब दुकानें 14 से 16 अप्रैल तक बंद रहेंगी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रामनवमी एवं चैती दुर्गापुर को लेकर कई प्रमुख आदेश जारी किये गये हैं. जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ को सभी थानों के वायरलेस से 14 से 16 अप्रैल तक प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रत्येक घंटा पर खोलने, सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी रखने, महत्वपूर्ण स्थलों पर सशस्त्र बल की तैनाती करने एवं जुलूस गुजरने वाले प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, प्रतिबंधित स्थान से जुलूस निकालने पर रोक लगाने,

अखाड़ों एवं जुलूस गुजरने वाले प्रमुख स्थानों पर धारा 107, 144 तथा 110 के तहत समुचित कार्रवाई करने, डीजे साउंड सिस्टम निर्धारित मापदंड के अनुसार बजाने की अनुमति देने के साथ-साथ डीएसपी से समन्वय स्थापित कर जुलूस के लिए मार्ग निर्धारण एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

सिविल सर्जन को सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था एवं सभी आवश्यक दवाओं की आपूर्ति रखने का आदेश दिया है. आपात स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस ईंधन के साथ तैयार रखने को कहा गया है. वहीं नगर परिषद को शहर के सभी मुख्य मार्गो की सफाई एवं चौक चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था कराने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version