दुमका : बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकिनाथ के सभी सफाई कर्मचारियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में बुधवार को किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर प्रत्येक सफाई कर्मियों को एक हजार रुपये की सम्मान राशि का वितरण इस अवसर पर किया गया.
मुख्य अतिथि के रुप में प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने यह सम्मान राशि सफाई कर्मियों के बीच वितरित किया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम कुमार महतो के अलावा तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे.