बाबा साहेब जयंती आज, मंच ने निकाली बाइक रैली

एसपी काॅलेज से निकली रैली, किया शहर का भ्रमण दुमका : उपराजधानी दुमका में गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अंबेदकर की 125वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. बाबा साहब की जयंती को लेकर बुधवार को अनुसूचित जाति उत्थान मंच एवं अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 2:03 AM

एसपी काॅलेज से निकली रैली, किया शहर का भ्रमण

दुमका : उपराजधानी दुमका में गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अंबेदकर की 125वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. बाबा साहब की जयंती को लेकर बुधवार को अनुसूचित जाति उत्थान मंच एवं अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास द्वारा एक बाईक रैली निकाली गई.
यह रैली एसपी काॅलेज से निकाली गई, जिसे पत्ताबाड़ी सर्जन डाॅ बिंदेश्वर राम, मुफस्सिल थानेदार फागुनी पासवान, मंच के अभिभावक सिंकदर रजक, दुधानी पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हासंदा, विकास रजक, सिद्धौर हांसदा, सत्यम मेहरा, रमेश रजक, कुणाल कुमार, अशोक आंबेडकर, श्रवण दास, श्याम सुंदर दास, राजीव बास्की, विलियम, संजय रविदास आदि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मंच ने शहरवासियों से जयंती के अवसर पर मंच द्वारा यज्ञ मैदान में आयोजित सभा में उपस्थित होने का आह्वान किया.
रैली में जितेंद्र दास, बजरंगी दास, कृष्ण दास, सुरेंद्र दास, पप्पू दास, बामेसफ के कार्यकर्ता ज्योति राव आदि शामिल थे. इधर महादलित विकास मंच की बैठक डंगालपाड़ा हरिजन कॉलोनी में हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि गुरुवार को एक रैली निकाल कर आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
इसके बाद इंडोर स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की जायेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष विशाल हरि, सचिव रामचंद्र मिर्धा, सामु हरिजन, नीतलाल मिर्धा, मनोज कुमार हरि, सुशील राम, नारायण हरि, धानु हरि, अमर हरि, प्रकाश हरि, जितेंद्र मिर्धा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version