बस परिचालन के लिए कमेटी गठित
खबरें एसकेएमयू की दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस तक बस परिचालन को लेकर छात्रों के बढ़ते दवाब के बाद विवि प्रशासन एक बार फिर रेस हुआ है. इसकी जिम्मेवारी कैंपस में शिफ्ट हुए चार विभागों के विभागाध्यक्षों को दी गयी है. सहायक कुलसचिव इग्नेशियस मरांडी ने बताया कि दिग्घी कैंपस में शिफ्ट हुए […]
खबरें एसकेएमयू की
दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस तक बस परिचालन को लेकर छात्रों के बढ़ते दवाब के बाद विवि प्रशासन एक बार फिर रेस हुआ है. इसकी जिम्मेवारी कैंपस में शिफ्ट हुए चार विभागों के विभागाध्यक्षों को दी गयी है. सहायक कुलसचिव इग्नेशियस मरांडी ने बताया कि दिग्घी कैंपस में शिफ्ट हुए 4 विभाग के विभागाध्यक्ष जिनमें राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ टीपी सिंह, गणित के विभागाध्यक्ष डॉ आरके दास एवं अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह को शामिल करते हुए कमेटी बनायी गयी है. विभागाध्यक्ष पुराने पीजी सेंटर से दिग्घी कैंपस तक बसों के परिचालन की व्यवस्था करेंगे. बस सेवा खासकर लड़कियों के लिए बहाल की जायेगी.