अनुज आर्य को सदस्य बनाने से खुशी

दुमका : दुमका से अनुज आर्य को राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग का सदस्य बनाने पर कैम्पेन फॉर राईट टू एजुकेशन ने खुशी जतायी है. क्रेज कोर कमेटी के सदस्य कालेश्वर मंडल ने श्री आर्य को बधाई दी और कहा कि अब प्रमंडल में बाल अधिकार के संरक्षण के कामों को अधिक बल मिलेगा़ मोहनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 5:45 AM

दुमका : दुमका से अनुज आर्य को राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग का सदस्य बनाने पर कैम्पेन फॉर राईट टू एजुकेशन ने खुशी जतायी है. क्रेज कोर कमेटी के सदस्य कालेश्वर मंडल ने श्री आर्य को बधाई दी और कहा कि अब प्रमंडल में बाल अधिकार के संरक्षण के कामों को अधिक बल मिलेगा़

मोहनपुर गांव में चड़क मेला का आयोजन आज
मसलिया. प्रखंड के मोहनपुर गांव में शुक्रवार को एक दिवसीय चड़क मेला का आयोजन किया जायेगा. बताया जाता है कि मोहनपुर गांव के स्व चुनु राणा द्वारा करीब तीन दशक पहले शिवजी की पूजा आरंभ की गई थी. इस अवसर पर एक दिवसीय मेला भी आयोजित की गयी थी.
उसी समय से मोहनपुर गांव में चड़क मेला का आयोजन होता आ रहा है. वर्तमान में इस मेला का आयोजन स्व चुनु राणा के पुत्र तरुण राणा कर रहे हैं. इधर गुरुवार को प्रखंड के दुमदुमी गांव में गाजन मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version