कार्यक्रम. विद्यालय चलें चलायें के तहत बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान
स्कूल परिसर की हुई साफ-सफाई बाल सांसद की समीक्षा बैठक हुई. दुमका : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत शहर के शिवपहाड़ स्थित मध्य विद्यालय कड़हरबील के बच्चों ने शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर तथा पोषक क्षेत्र में साफ सफाई की. इसके बाद बाल सांसदों […]
स्कूल परिसर की हुई साफ-सफाई
बाल सांसद की समीक्षा बैठक हुई.
दुमका : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत शहर के शिवपहाड़ स्थित मध्य विद्यालय कड़हरबील के बच्चों ने शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर तथा पोषक क्षेत्र में साफ सफाई की. इसके बाद बाल सांसदों की एक समीक्षा बैठक हुई,
जिसमें प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने बाल सांसद का महत्व बताया. साथ ही उन्हें विद्यालयों के हर गतिविधियों में आगे आने को प्रेरित किया. अभियान चलाने वालों में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं समेत वार्ड पार्षद तरुण साह, महेश पासवान, कल्पना मिश्रा, रीता साह, शकुंतला कुमारी, चेतना झा, रेखा कुमारी, गौतम दे, उज्जवल कुमार, विपिन सिंह, संजना कुमारी, अनुप्रिया दुबे शामिल थे.