कल्याण मंत्री ने लगाया रामगढ़ में जनता दरबार

योजनाओं में बिचौलिये के लिए कोई जगह नहीं : डाॅ लुइस दुमका : महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कहा है कि दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के किसानों को साल भर के अंदर कोल्ड स्टोरेज का लाभ मिलेगा. इसके लिए जल्द पहल होगी. किसानों-सब्जी उत्पादकों को अपनी उपज औने-पौने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 4:02 AM

योजनाओं में बिचौलिये के लिए कोई जगह नहीं : डाॅ लुइस

दुमका : महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कहा है कि दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के किसानों को साल भर के अंदर कोल्ड स्टोरेज का लाभ मिलेगा. इसके लिए जल्द पहल होगी. किसानों-सब्जी उत्पादकों को अपनी उपज औने-पौने दाम में नहीं बेचना पड़ेगा. उनकी उपज का उन्हें पूरी कीमत मिले,
यह प्रयास किया जायेगा. इसके लिए वे खुद कृषि मंत्री से बात करेंगी. रामगढ़ प्रखंड कार्यालय प्रांगण में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी. दुख-दर्द को जाना. मंत्री ने उनकी समस्याओं और मांगों पर जवाब देते हुए कई अन्य घोषणाएं भी की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया है. ऐसे में रामगढ़ बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले जगह पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी जल्द करवाया जायेगा.
योजनाआें में बिचौलिये…
इसके लिए जो अड़चने हैं, वह दूर करायी जायेंगी. उल्लेखनीय है कि बाजार में शौचालय नहीं रहने से खासकर महिलाओं को परेशानी होने की बात जनता दरबार में उठायी गयी थी. मंत्री ने ठाड़ीहाट के मॉडल स्कूल में कल्याण छात्रावास बनवाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरें.
जरुरतमंद लोगों तक उसका लाभ पहुंचे. यह सुनिश्चित हो. कहा: सरकार ने कई योजनाओं में लाभुकों तक सीधा लाभ पहुंचाने की व्यवस्था की है. बिचौलियों के लिए इन योजनाओं में कोई जगह न हो. उन्होंने वृद्धा व विधवा पेंशन से वंचित लोगों के लिए 1 से 15 मई तक शिविर लगाने का आदेश दिया.
कहा : जरूरत पड़ी, तो अधिकारी-कर्मचारी उनके फार्म भरने में सहयोग करें, ताकि उन्हें बिचौलिये के पास न जाना पड़े. इस कार्य में किसी तरह की शिकायत पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले,
इसके लिए जरूरी है कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति जहां हुई है, वे वहां समर्पित भाव से कार्य करें. उन्होंने शिक्षकों की आनुपातिक व्यवस्था की समीक्षा का भी आदेश दिया. जनता दरबार में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी चित्तरंजन कुमार, अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, प्रखंड की प्रमुख, पूर्व प्रमुख आदि मौजूद थे.
आनुपातिक आधार पर शिक्षक होंगे नियुक्त
ग्रामीण स्कूलों में भी मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
रामगढ़ में बनेगा कोल्ड स्टोरेज, प्रखंड के मुख्य बाजार में होगा सामुदायिक शौचालय
ठाड़ीहाट के मॉडल स्कूल प्रांगण में ही कल्याण विभाग बनवायेगा छात्रावास
1 से 15 मई तक शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए संग्रहित किये जायेंगे आवेदन
पेंशन स्वीकृति में किसी तरह की शिकायत मिली, तो नपेंगे संबंधित अधिकारी-कर्मचारी

Next Article

Exit mobile version