चड़कापाथर में अगलगी से दो घर जलकर राख
रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के तालडंगाल पंचायत अंतर्गत चड़कापाथर गांव के स्कूल टोला में अगलगी से दो घर जलकर राख हो गये. घटना बुधवार के दोपहर की है. अगलगी की इस घटना में सोमलाल किस्कू का घर और घर में रखे सामग्री भी पूरी तरह से जल गये. सोमलाल ने बताया कि इस अगलगी से […]
रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के तालडंगाल पंचायत अंतर्गत चड़कापाथर गांव के स्कूल टोला में अगलगी से दो घर जलकर राख हो गये. घटना बुधवार के दोपहर की है. अगलगी की इस घटना में सोमलाल किस्कू का घर और घर में रखे सामग्री भी पूरी तरह से जल गये. सोमलाल ने बताया कि इस अगलगी से उसे करीब 80 हजार रुपये की आर्थिक क्षति पहुंची है. वहीं सोमलाल के घर से सटे पौलुस किस्कू का भी घर आग की चपेट में आ गया था,
जिससे उसका घर आंशिक रूप से जल गया है. अगलगी की घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने गांव के पास के एक तालाब में जलपंप मशीन में डिलेवरी पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया़ लेकिन तालाब से गांव की दूरी ज्यादा होने पर जल्दी कुछ नहीं हो सका और सोमलाल का पूरा घर जल गया़ ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए जल्द से जल्द अग्निशमन को इसकी सूचना दी, तब बागनल के पास से रास्ता दिखाते हुए गाड़ी को जल्द से जल्द गांव तक पहुंचाया़