17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चड़कापाथर में अगलगी से दो घर राख

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के तालडंगाल पंचायत अंतर्गत चड़कापाथर गांव के स्कूल टोला में अगलगी से दो घर जलकर राख हो गये. घटना बुधवार के दोपहर की है. अगलगी की इस घटना में सोमलाल किस्कू का घर और घर में रखे सामग्री भी पूरी तरह से जल गये. सोमलाल ने बताया कि इस अगलगी से […]

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के तालडंगाल पंचायत अंतर्गत चड़कापाथर गांव के स्कूल टोला में अगलगी से दो घर जलकर राख हो गये. घटना बुधवार के दोपहर की है. अगलगी की इस घटना में सोमलाल किस्कू का घर और घर में रखे सामग्री भी पूरी तरह से जल गये. सोमलाल ने बताया कि इस अगलगी से उसे करीब 80 हजार रुपये की आर्थिक क्षति पहुंची है.

वहीं सोमलाल के घर से सटे पौलुस किस्कू का भी घर आग की चपेट में आ गया था, जिससे उसका घर आंशिक रूप से जल गया है. अगलगी की घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने गांव के पास के एक तालाब में जलपंप मशीन में डिलेवरी पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया़ लेकिन तालाब से गांव की दूरी ज्यादा होने पर जल्दी कुछ नहीं हो सका और सोमलाल का पूरा घर जल गया़ ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए जल्द से जल्द अग्निशमन को इसकी सूचना दी, तब बागनल के पास से रास्ता दिखाते हुए गाड़ी को जल्द से जल्द गांव तक पहुंचाया़

गांव में है भीषण जल संकट : गांव में भीशण जल संकट उत्पन्न हो गया है़ गांव में तालाब व कुआ का पानी सूख गया है़ वहीं गांव के दूर एक ही तालाब में थोड़ा बहुत पानी बचा है, जो गंदा हो चुका है़ गांव में एक ही चापाकल ठीक है, जिसके भरोसे ग्रामीण है.
शॉर्ट सर्किट से हजारों की संपत्ति राख
बासुकिनाथ. तालझारी थानांतर्गत मचला गांव में बुधवार को नुनेश्वर महतो के खपरैल के घर में शॉट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें धान, चावल, गेहूं , कपड़ा नकदी सहित करीब साठ हजार रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग को बुझाया जा सका. जिला परिषद चंद्रशेखर यादव, मुखिया देवीमुनी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य त्रिभुवन यादव गांव पहुंच कर पीड़ित का हाल जाना. पीड़ित गृह स्वामी ने जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगायी. अंचलाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने सरकारी मदद का आश्वासन दिया.
मसलिया के रानीघाघर में खलिहान समेत घर स्वाहा
दलाही. इधर मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर पंचायत अंतर्गत तुड़का गांव में अगलगी से एक घर जल गया. जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी़ घटना मंगलवार देर रात की है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार चुमका टोला निवासी धुमा किस्कू के खलिहान में आग लग गई, उस उस समय वे लोग सो रहे थे़ धुमा किस्कू ने बताया कि आग पहले खलिहान में लगी इसके बाद खलिहान से सटे फूस के मकान में लगी़ रात में अचानक उठने पर आग लगने की सूचना मिली, तब ग्रामीणों को आवाज देकर मदद के लिए बुलाया़ लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और घर पर रखा,
धान, चावल व कपड़ा आदि सामान जल कर राख हो गये़
मारपीट का मामला दर्ज : दुमका कोर्ट. शहर के शिव सुंदरी रोड में सोमवार की रात हुई मारपीट मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कुम्हारपाड़ा के संदीप सिंह ने शिवसुंदरी रोड निवासी अंकित सिंह और अंकुर सिंह के विरुद्ध भादवि की दफा 341,342,325,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. कथित तौर पर आरोप लगाया है कि सोमवार की रात अंकित सिंह और अंकुर सिंह अपने घर पर बुलाकर लात-घुसा से मारकर घायल कर दिया. हल्ला करने पर संदीप के चाचा ने उसे बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
आरोपित को जमानत नहीं : दुमका कोर्ट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्र नाथ पांडेय के न्यायालय ने पश्चिम बंगाल मसरक के आयुष कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी. अपराध कर्मियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर धान लदे ट्रक के लूट कांड का आयुष कुमार अभियुक्त है.
ट्रक चालक पर कांड संख्या 225/15 में भादवि की दफा 395,397 एवं 412 के तहत रंजीत कुमार शर्मा, सुनिल कुमार राय, पिंकू कुमार, गोविंद उर्फ मुकेश, गुड्डू उर्फ राजेश, रोहन राउत, आयुष कुमार के विरुद्ध 30 नवंबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें