शिक्षा से समृद्ध होगा भारत : लोइस

दुमका : विद्यालय चले चलाएं अभियान के तहत गुरुवार को महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी मध्य विद्यालय आसनसोल एवं उमवि बनकाठी पहुंची तथा बच्चों का नामांकन लिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से स्कूल में मिलने वाले लाभ व समस्याओं की जानकारी ली. उमवि बनकाठी में एक समारोह को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 5:15 AM

दुमका : विद्यालय चले चलाएं अभियान के तहत गुरुवार को महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी मध्य विद्यालय आसनसोल एवं उमवि बनकाठी पहुंची तथा बच्चों का नामांकन लिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से स्कूल में मिलने वाले लाभ व समस्याओं की जानकारी ली. उमवि बनकाठी में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अभिभावकों से सभी बच्चों को ससमय व नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत की परिकल्पना को शिक्षा के जरिये ही साकार किया जा सकेगा. बनकाठी में आरती हांसदा,

अंजली हांसदा एवं हेमलाल हेंब्रम का नामांकन लेने के बाद उन्होंने विद्यालय किट प्रदान किया. जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने बच्चों का निकटतम स्कूल में दाखिला कराते हुए नियमित स्कूल भेजने की विनती की. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह गांधी ने व धन्यवाद ज्ञापन बीइइओ हरिदत्त ठाकुर ने की. इस अवसर पर बीपीओ सुमंत कुमार, श्याम सुंदर मोदक, मनोज अंबष्ठ, रवि कुमार, सुबोल चंद्र कपूर, रजिया हिल कमर एवं एसएमसी के तमाम सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version