पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गंभीर है जल संकट
नहर पक्कीकरण के कारण नहीं खोला गया जल
रानीश्वर : आग उगलती इस सूर्य की तपिश से रानीश्वर के लगभग सभी जलस्त्रोतों में पानी की एक बूंद भी नहीं है. भीषण गरमी व तेज धूप के कारण प्रखंड के अधिकांश गांवों में जल संकट उत्पन्न हो गया है़ इधर लगातार चल रही गरम हवाओं से जीव मात्र भी त्राहिमाम कर रहे हैं, पेड़ पौधे भी झुलस रहे हैं. इस साल मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर पर पक्कीकरण का कार्य कराये जाने से नहर से भी पानी नहीं आ रहा है. बायां तट मुख्य नहर के सिंचित इलाके में इस साल जल संकट गंभीर है़
नहर में पानी खोले जाने से उसके सिंचित इलाके के लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ता था़ लेकिन इस साल नहर में पानी बंद रहने के कारण सिंचित इलाके के लोगों को भी पानी के लिए पानी पानी होना पड़ रहा है़ सिंचित इलाके का तालाब, कुंआ तथा जोरिया सुख गये हैं. सिंचित इलाके के ताड़ का पेड़ भी पानी के अभाव में झुलस रहा है़ लोगों को दूर-दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है़ स्नान करने के लिए खेतों में या जोरिया के पास गड्ढा खोदकर पानी संग्रह करना पड़ रहा है़
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब तीन दशक से मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर के सिंचित इलाके के लोगों को नहर का पानी मिलने से वहां के तालाब व कुएं का पानी कभी सूखा नहीं है़ इस साल तालाब व कुएं सूख जाने से परेशानी हो रही है़ नहर का पानी चलने से गरमी के दिनों में भी सिंचित इलाके के तालाब व कुएं बरसात के जैसा लबालब पानी भरा रहता था और जोरिया में भी पानी बहता रहता था़ नहर का पानी बंद हो जाने से सभी जलश्रोत सूख गये हैं.