बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर किया आवागमन बािधत
स्थानीयता नीति के विरोध में दुमका-रामुपरहाट मार्ग पर दो घंटे तक जाम दुमका : स्थानीयता नीति के विरोध में दुमका में झारखंड बंद का उतना असर नहीं दिखा. सुबह-सुबह दुमका-रामुपरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गुजीसिमल के पास कुछ लोगों ने आदिवासी-मूलवासी संघर्ष मोरचा के बैनर तले स्टीफन बेसरा की अगुआई में सड़क […]
स्थानीयता नीति के विरोध में दुमका-रामुपरहाट मार्ग पर दो घंटे तक जाम
दुमका : स्थानीयता नीति के विरोध में दुमका में झारखंड बंद का उतना असर नहीं दिखा. सुबह-सुबह दुमका-रामुपरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गुजीसिमल के पास कुछ लोगों ने आदिवासी-मूलवासी संघर्ष मोरचा के बैनर तले स्टीफन बेसरा की अगुआई में सड़क जाम कर दिया. बंद समर्थकों ने बीच सड़क पर एक सूखे वृक्ष की डाल रखकर आवागमन को ठप करा दिया. लोगों की मांग थी कि स्थानीयता नीति का आधार 1932 का अंतिम सेटलमेंट को बनाया जाय.
वे सरकार द्वारा लागू की गयी स्थानीयता नीति को आदिवासियों-मूलवासियों के साथ छलावा बताया. बाद में सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अजय केशरी दल-बल के साथ पहुंचे और सड़क जाम हटवाया. तकरीबन दो घंटे तक यहां सड़क जाम रहने ये सैकड़ों ट्रकों के अलावा बड़ी तादाद में यात्री वाहन फंसे रहे. इधर इसी के विरोध में कई प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना-अपना विरोध दर्ज कराया और पीएम के कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया.