अब चापाकलों ने पानी उगलना छोड़ दिया

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी में लोगों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पेयजल एवं बिजली की मूलभूत समस्याओं को साझा किया. लोगों ने पेयजल समस्या को बताते हुए कहा कि पानी का संकट गहराते जा रहा है. गरमी जैसे-जैसे बढ़ रही है. चापानल एवं कुएं का जलस्तर नीचे चला जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 5:59 AM

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी में लोगों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पेयजल एवं बिजली की मूलभूत समस्याओं को साझा किया. लोगों ने पेयजल समस्या को बताते हुए कहा कि पानी का संकट गहराते जा रहा है. गरमी जैसे-जैसे बढ़ रही है. चापानल एवं कुएं का जलस्तर नीचे चला जा रहा है. कई जगहों पर चापानल से पानी नहीं निकलता है. ऐसे में लोग पानी के लिए दूर-दराज के जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है.

दूसरी ओर लोगों ने बिजली की समस्या पर भी विचार करने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग ने मार्च क्लोजिंग एवं बिल बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिये जाने का भय दिखा कर पैसे तो वसूल लिए, लेकिन बिजली की आंख मिचौनी का खेल कब तक चलेगा. जिस प्रकार विद्युत विभाग पैसे वसूलने में तत्परता दिखती है. उसी प्रकार विद्युत आवंटन प्रक्रिया पर भी सुधार किया जाना चाहिए. लोगों ने इस संबंध में स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी को जिम्मेवार ठहराते हुए लापरवाही का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version