एक ही परिवार के तीन लोग घायल
हादसा. अनियंत्रित कार वृक्ष से टकरायी दुमका : दुमका रामपुर हाट मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम कोलकाता जा रही एक कार अनियंत्रित होकर एक वृक्ष से टकरा गयी. जिससे कार पर सवार बिहार के मुजफरपुर के रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद […]
हादसा. अनियंत्रित कार वृक्ष से टकरायी
दुमका : दुमका रामपुर हाट मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम कोलकाता जा रही एक कार अनियंत्रित होकर एक वृक्ष से टकरा गयी. जिससे कार पर सवार बिहार के मुजफरपुर के रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जो लो घायल हुए हैं, उनमें पति, पत्नी और उनका बेटा शामिल है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी घायल 45 वर्षीय शत्रुघ्न ठाकुर अपनी पत्नी प्रेम ठाकुर और बेेटा आशीष ठाकुर के साथ मुजफरपुर से कोलकाता जा रहे थे. दुमका से आगे बढ़ने पर रामपुर मौजा के पास उनकी गाड़ी सड़क से उतर गई और एक पेड़ से जा टकरायी. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रताप भानु एवं कनीय अभियंता अमित सिंह के अलावा स्थानीय युवक तुषार, रवि, अरिंदम और अनंत सिंह ने घायलों को कार से निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. श्री ठाकुर का परिवार पिछले कुछ वर्षों से कलकत्ता में ही रह रहा है.