दुष्कर्म करने वाले ने की जलाने की कोशिश

हंसडीहा : हंसडीहा खिलकिनारी गांव की एक महिला ने सप्ताह भर बाद ही अपना बयान बदल दिया है. आग से झूलसी इस महिला को जब सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो उसने कहा था कि चाय बनाने के क्रम में वह आग की चपेट में आ गई. जबकि हंसडीहा थाना में दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:14 AM

हंसडीहा : हंसडीहा खिलकिनारी गांव की एक महिला ने सप्ताह भर बाद ही अपना बयान बदल दिया है. आग से झूलसी इस महिला को जब सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो उसने कहा था कि चाय बनाने के क्रम में वह आग की चपेट में आ गई. जबकि हंसडीहा थाना में दर्ज करायी गई एक प्राथमिकी में उसने अपने साथ दुष्कर्म किये जाने का आरोप एक युवक पर लगाया है और उसके साथ एक अन्य दम्पती पर घटना की सुबह केरोसीन तेल डालकर जला देने का आरोप लगाया है.

हंसडीहा थाना में दर्ज प्राथमिकी में महिला का आरोप है कि 17 अप्रैल को रात के करीब 10 बजे कृष्ण कुमार ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. चीखने पर उसकी सास पहुंची, तो आरोपी ने सबको जलाकर जान से मार देने की धमकी दी थी. घटना के वक्त पति एवं उसके ससुर घर में नहीं थे.

सुबह जब लोगों को उसने जानकारी देने की कोशिश की, तो कृष्ण कुमार एवं दिलीप महतो तथा दिलीप महतो की पत्नी नीरा देवी ने शरीर पर केरोसीन छिड़क कर आग लगा दिया़ घर वालों ने उसकी जान बचायी. ईलाज के लिये उसे सदर अस्पताल दुमका ले जाया गया़ सदर अस्पताल में ही नगर थाना पुलिस ने 18 अप्रैल को उसका बयान लिया था. उक्त बयान के बारे में अब उसका कहना है कि सदर अस्पताल में वह अचेत अवस्था में थी. वहां जो कुछ उसने कहा था वह सत्य नहीं है़

Next Article

Exit mobile version