गोपीकांदर में नक्सली पोस्टरबाजी, दहशत
गोपीकांदर (दुमका) : गोपीकांदर के कुंडाहाड़ी में बीते दिन जेसीबी जलाये जाने और कई जगहों पर पोस्टरबाजी करने के बाद एक बार फिर नक्सलियों ने बीती रात दुर्गापुर में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. रविवार की रात के करीब 10 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गापुर के बगल में रखी गुमटी तथा पास में […]
गोपीकांदर (दुमका) : गोपीकांदर के कुंडाहाड़ी में बीते दिन जेसीबी जलाये जाने और कई जगहों पर पोस्टरबाजी करने के बाद एक बार फिर नक्सलियों ने बीती रात दुर्गापुर में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. रविवार की रात के करीब 10 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गापुर के बगल में रखी गुमटी तथा पास में एक पेड़ पर कई परचे चिपकाये हैं.
इसी जगह में नक्सली साहित्य भी छोड़ा गया है. परचे में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लिखे गये हैं. छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करनेवाले गोपीकांदर के दरोगा को मार भगाने तथा कोयला कंपनी को इलाके से भगाने जैसी बातें कही गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोस्टर चिपकाने के लिए 8 से 10 की संख्या में नक्सली आये थे.
गोपीकांदर में नक्सली…
सभी वर्दी में थे और हथियार से लैस थे. काफी रात नहीं हुई थी. इस वजह से लोग भोजन करके गर्मी की वजह से घर से बाहर ही सड़क पर टहल रहे थे. रात के करीब 10 बजे नक्सलियों को जंगल की ओर से आते देख भय से कुछ लोग तो अपने घर घुस गये, लेकिन सड़क पर टहलते कई लोगों को नक्सलियों ने घर में घुस जाने को कहा.
चांदनी रात के उजाले में लोगों को सबकुछ साफ दिखाई पड़ रहा था. जब सड़क वीरान हो गई, तब वे लोग पोस्टर चिपकाकर वापस जंगल की ओर लौट गये. नक्सलियों द्वारा की गयी इस पोस्टरबाजी से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.