स्नो स्प्रे डालने पर बराती-सराती भिड़े, तीन घायल

आधे दर्जन लोगों को आयी आंशिक चोटें दुमका कोर्ट : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानांतर्गत मुड़ाबहाल गांव में एक विवाह समारोह में कुछ युवकों द्वारा स्नो स्प्रे किये जाने के बाद बात इस कदर बढ़ गयी कि बराती-सराती एक दूसरे से भिड़ गये. मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि बराती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:07 AM

आधे दर्जन लोगों को आयी आंशिक चोटें

दुमका कोर्ट : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानांतर्गत मुड़ाबहाल गांव में एक विवाह समारोह में कुछ युवकों द्वारा स्नो स्प्रे किये जाने के बाद बात इस कदर बढ़ गयी कि बराती-सराती एक दूसरे से भिड़ गये. मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि बराती और सराती के लगभग आधे दर्जन लोगों को मामूली चोटे आयी. मारपीट में घायल गजेंद्र मंडल, विकास कापरी और शिवेंद्र कापरी को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना मंगलवार की देर रात की है. मुड़ाबहाल में शादी होनी थी. बरात देवघर से मुड़ाबहाल आयी थी.
वरमाला के समय कुछ बरातियों ने स्नो स्प्रे करना शुरू कर दिया. जिस पर बात बहुत बढ़ गयी और मारपीट पर लोग उतारू हो गये, तभी लोगों ने मध्यस्थता भी कराने की पहल की. लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने, बाद में हस्तक्षेप किये जाने के बाद दोनों पक्ष बासुकिनाथ मंदिर से शादी कराने को राजी हुए. सदर अस्पताल में घायल बरातियों का इलाज के लिए भर्ती किया गया था.

Next Article

Exit mobile version