फर्जी नन बैंकिंग फिनांस कंपनियों पर रखें पैनी नजर

दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने सभी छह जिलों के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षकों को फर्जी फाइनेंस कंपनियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने बतलाया कि आये दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा लुभावना ब्याज दर का झांसा देकर आम नागरिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:12 AM

दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने सभी छह जिलों के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षकों को फर्जी फाइनेंस कंपनियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने बतलाया कि आये दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा लुभावना ब्याज दर का झांसा देकर आम नागरिकों से पैसे वसूले जाने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है. जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्गत निर्देंशों के प्रतिकूल है.

इन कंपनियों द्वारा बहुत अधिक ब्याज दरों पर पैसा जमा कराने के लिए निचले स्तर पर स्थानीय नौजवानों को नियुक्त किया जाता है और उनके माध्यम से आम निवेशकों से सावधि जमा पर राशि प्राप्त की जाती है, लेकिन जब तक सावधि पूरी होती है तब तक ऐसी कंपनियां भुगतान करने के बदले अपने कार्यालय का ताला लगाकर गायब हो जाती है. इससे न केवल सामाजिक कुरीतियां या दुर्भावना फैलाती है बल्कि विश्वसनीय कंपनियों पर से आमजनों का विश्वास भी उठ जाता है.

Next Article

Exit mobile version