अगलगी से हजारों की संपत्ति राख
दुमका : शहर के शिवसुदंरी रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप अचानक एक घर में आग लग गयी. जिससे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गृहस्वामी बाबूराज मिस्त्री के अनुसार सुबह के वक्त जब वे घर से खाना खाकर काम पर चले गये थे. उस समय घर में आग लग गयी. अगलगी से घर […]
दुमका : शहर के शिवसुदंरी रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप अचानक एक घर में आग लग गयी. जिससे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गृहस्वामी बाबूराज मिस्त्री के अनुसार सुबह के वक्त जब वे घर से खाना खाकर काम पर चले गये थे. उस समय घर में आग लग गयी. अगलगी से घर में कपड़ा, राशन, पंखा, चौकी आदि सामान जल कर राख हो गये. आग लगने के बाद उठ रहे धुआ को देख कर स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा और बालू व पानी डाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया.